Philippines earthquake: तेज झटके, एक की मौत, इमारतों, सड़कों और पुलों को नुकसान, see pics

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 18, 2020 04:20 PM2020-08-18T16:20:55+5:302020-08-18T16:40:30+5:30

Next

फिलीपीन में मंगलवार की सुबह आए भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। भूकंप के तेज झटके में कई इमारतों, सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचा है।

तटवर्ती शहर कैटिएगेन में तीन मंजिला एक इमारत ढह गई। मलबे में दबकर एक पूर्व पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। बचावकर्मी उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहे हैं।

आपदा बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मासबाते प्रांत में भूकंप से कम से कम 25 लोग घायल हो गए। मासबाते के प्रांतीय प्रशासक रिनो रेवालो ने कहा,‘‘ लोगों को क्षतिग्रस्त मकानों में तुरंत लौटने से बचना चाहिए।’’

फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र कैटिएगेन से पांच किलोमीटर दूर जमीन से 21 किलोमीटर नीचे था।

रेवालो के मुताबिक, भूकंप के बाद सामने आई शुरुआती तस्वीरों में कैटिएगेन में सड़कों और पुलों में दरार देखी गई है।

कैटिएगेन निवासी इसागानी लिबाटन ने बताया कि वह नाश्ते पर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी धरती में कंपन होने की वजह से उनकी मोटरसाइकिल बाईं ओर झुक गई। उन्होंने बताया, ‘‘ मैंने सोचा कि यह पहिए की वजह से है, लेकिन अचानक घरों से भयभीत लोग बाहर निकलने लगे और बिजली चली गई।’’

मासबाते के प्रांतीय प्रशासक रेनो रेवालो के मुताबिक भूकंप के बाद सामने आई शुरुआती तस्वीरों में कैटिएगेन में सड़कों और पुलों में दरार देखी गई है।

फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र कैटिएगेन से पांच किलोमीटर दूर सतह से 21 किलोमीटर नीचे था। इस सरकारी संस्था के प्रमुख रेनेतो सोलिडम ने कहा कि भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है। मध्य विसायस इलाके के कई प्रांतों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।