1 / 8सूडान की राजधानी खारतूम के एक चिड़ियाघर से कुछ भूखे शेरों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 2 / 8ये शेर इतने कमजोर हो गए हैं कि इनकी हड्डियां बाहर की तरफ दिख रही हैं।3 / 8इन शेरों को बचाने के लिए इंटरनेट पर मूहिम शुरू हो चुकी है। 4 / 8खारतूम के अल कुरैशी पार्क में पांच शेर एक पिंजड़े में बंद थे, लेकिन बीते कुछ हफ्तों में इनकी हालत बिगड़ती जा रही है। 5 / 8 बताया जा रहा है कि भोजन और दवाओं के अभाव में उनकी पसलियां तक दिखने लगी हैं। पार्क अधिकारियों और पशु चिकित्सकों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तो में ही हफ्तों में शेरों की हालत बिगड़ी है। इनमें से कुछ का वजन, औसत वजन से दो-तिहाई तक गिरा है। 6 / 8 पार्क मैनेजर इसामेलुद्दीन हज्जार ने बताया, ‘खाना हमेशा उपलब्ध नहीं होता, ऐसे में हमें कई बार अपनी जेब से ही इनके लिए खाना खरीदना पड़ता है।’7 / 88 / 8