1 / 7उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिरों में बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं।2 / 7खासकर पूर्व में हुए हादसों को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने का पुख्ता इंतजाम किया गया है।3 / 7कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक दो दिन पूर्व जिलाधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए शैलेंद्र कुमार सिंह ने पदभार संभालने के बाद मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि सात सितम्बर (बृहस्पतिवार) को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सद्भावना से मनाया जाएगा।4 / 7वह भली प्रकार जानते हैं कि यह पर्व ब्रजवासियों एवं दुनिया भर के कृष्ण भक्तों के जीवन में क्या महत्व रखता है।5 / 7इस महापर्व पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु नंदलाला के जन्मोत्सव की खुशी मनाने आते हैं और ऐसे में जिले के मुखिया के रूप में उनकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि इस दौरान अव्यवस्था की कोई स्थिति न बनने पाए।6 / 7एडीएम प्रशासन विजय शंकर पांडेय ने बताया मंदिर क्षेत्र में एक जोनल और सात सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।7 / 7मथुरा को तीन जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है, वहीं वृन्दावन को तीन जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है।