Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 27 अगस्त को, इस दिन न करें ये 4 गलतियां

By रुस्तम राणा | Published: August 26, 2023 04:44 PM2023-08-26T16:44:40+5:302023-08-26T16:44:40+5:30

Next

Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 27 अगस्त, 2023, रविवार को रखा जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को सावन पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन चावन का सेवन करना वर्जित माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि पर चावल का सेवन करने से मनुष्य को अगला जन्म रेंगने वाले जीव की योनि में मिलता है।

भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। इसलिए एकादशी के दिन तुलसी को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुचानी चाहिए। एकादशी तिथि पर तुलसी के पत्ते, मंजरी आदि न तोड़ें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो सकती हैं।

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ अवसर पर काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है। इसलिए सावन पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

शास्त्रों के अनुसार, एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। एकादशी व्रत रखने वाले जातकों को अपने क्रोध पर काबू करना चाहिए। इस दिन बाल एवं नाखून नहीं काटने चाहिए।