1 / 64 जुलाई 2023 सावन के पवित्र महीने की शुरुआत होने जा रही है, 31 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा, 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा।2 / 6सावन का महत्व तो विशेष है ही लेकिन सावन में पड़ने वाला सोमवार और खास है। इस महीने में हर सोमवार को शिव भक्त उपवास रखते हैं और अपने अराध्य की पूजा करते हैं। 3 / 6इस बार सावन करीब दो महीने का होगा। सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है। अधिकमास के कारण सावन 58 दिनों का होगा। ऐसा संयोग 19 साल बाद बन रहा है। ऐसे में सावन सोमवारी व्रत भी दो चरणों में संपन्न होगा। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, आइए इसके बारे में जानते हैं।4 / 6पहले चरण में सावन 4 से 17 जुलाई तक है। इसमें दो सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार 10 जुलाई और दूसरा 17 जुलाई है।5 / 6यह दोनों ही सोमवार व्रत किए जाएंगे। इसके बाद मलमास में यानी 18 जुलाई से 16 अगस्त तक में पड़ने वाले सोमवार के दिन कोई व्रत नहीं किया जाएगा।6 / 6मलमास के बाद 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच दो सोमवार आएंगे, जिनमें व्रत किया जाएगा। ऐसे में तीसरा सोमवार 21 अगस्त को पड़ेगा जबकि चौथा सोमवार व्रत 28 अगस्त को होगा।