1 / 7Padmini Ekadashi 2023: अधिक मास में पड़ने वाली एकादशी को पद्मिनी एकादशी कहा जाता है। यह व्रत सावन (अधिक मास) के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन रखा जाता है। इस बार यह व्रत 29 जुलाई, शनिवार को रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, एकादशी के दिन कुछ विशेष नियमों का महत्व है। शास्त्र कहते हैं कि एकादशी के दिन इन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, अन्यथा जीवन में दरिद्रता, शारीरिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। 2 / 71. शास्त्रों के अनुसार, एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। 3 / 72. एकादशी व्रत रखने वाले जातकों को अपने क्रोध पर काबू करना चाहिए।4 / 73. नियमानुसार, एकादशी के दिन बाल एवं नाखून नहीं काटने चाहिए। 5 / 74. शास्त्रों में बताया गया है कि एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।6 / 75. इस दिन जातकों को सात्विक भोजन करना चाहिए। 7 / 76. एकादशी के दिन किसी भी वृक्ष का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए।