1 / 7आज बैसाखी का पावन पर्व है मगर कोरोना का असर इस रंग-बिरंगे त्योहार पर भी देखने को मिला। 2 / 7बैसाखी को किसानों का पर्व भी कहा जाता है। बताया जाता है कि इस दिन सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी ने इस दिन खालसा पंत की स्थापना की थी।3 / 7हर साल इस पर्व पर गुरुद्वारे पर जमकर भीड़ उमड़ती है मगर इस साल लॉकडाउन की वजह से हर जगह सन्नाटा पसरा रहा।4 / 7लोगों ने अपने घरों में रहकर बैसाखी का पर्व मनाया जो देश में कोरोना की स्थिती देखते हुए उचित भी है।5 / 7लोक कथाओं के अनुसार साल 1699 में सिक्खों के अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंत की स्थापना की थी।6 / 7 गुरु गोविंद सिंह ने अपने पांचों शिष्यों को अमृत का पान कराया और कहा था कि वे अब सिंह कहलाएंगे।7 / 7बैसाखी का पर्व देश भर में मनाया जाता है मगर पंजाब और हरियाणा में इसकी अलग धूम देखने को मिलती है।