1 / 9भारत के विशेष पर्वों में करवा चौथ का अलग ही महत्व है। करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्यार को और भी मजबूत बनाते हुए सदियों से मनाया जा रहा है। इस बार करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर, गुरुवार को है। करवा चौथ के खास मौके पर अपने लाइफ पार्टनर को रोमांटिक मैसेज से अपने पार्नटर को दें शुभकामनाएं2 / 9चांद में दिखती है, मुझे मेरे पिया की सूरत, चांद संग चांदनी सी है, मुझे भी उनकी जरूरत। करवा चौथ की हार्दिक बधाई3 / 9व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ, हो लंबी उमर तुम्हारी, हर जन्म में मिले तुम्हारा ही साथ। करवा चौथ की हार्दिक बधाई4 / 9चांद की पूजा करके, करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ, तुझे लग जाए मेरी भी उमर, गम रहे हर पल तुझसे जुदा। करवा चौथ की हार्दिक बधाई5 / 9सात जन्म का साथ मिले, ऐसा जीवन मुझे खास मिले, ना हो कोई ख्वाइश मेरी, बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले। करवा चौथ की हार्दिक बधाई6 / 9जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए, हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए। करवा चौथ की हार्दिक बधाई7 / 9मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है, पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है। करवा चौथ की हार्दिक बधाई8 / 9सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे, एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे। करवा चौथ की हार्दिक बधाई9 / 9आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है, थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है। करवा चौथ की हार्दिक बधाई