1 / 7हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार, यह व्रत प्रति वर्ष कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है।2 / 7इस साल करवा चौथ व्रत कब रखा जाएगा? इस सवाल पर लोगों को कन्फ्यूजन बना हुआ है। 3 / 7यह भ्रम की स्थिति 13 या 14 अक्टूबर को लेकर है। दरअसल दो दिनों तक चौथ की तिथि रहने की वजह से ऐसा हो रहा है।4 / 7हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 59 मिनट से शुरू हो जाएगी जो अगले दिन 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 08 तक रहेगी।5 / 7ऐसे में उदया तिथि 13 अक्टूबर पड़ रही है इसलिए करवा चौथ व्रत भी 13 अक्टूबर को रखा जाएगा।6 / 7करवा चौथ व्रत का पूजा मुहूर्त: शाम 6 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक और चांद निकलने का समय: रात 8 बजकर 10 मिनट पर।7 / 7इस साल करवा चौथ पर 46 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. करवा चौथ का व्रत सर्वार्थ सिद्धि, बुधादित्य और महालक्ष्मी योग में रखा जाएगा। व्रत गुरुवार को पड़ रहा है और गुरुदेव बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में विराजमान हैं. ससे पहले करवा चौथ पर ग्रहों की ऐसी स्थिति 23 अक्टूबर 1975 को देखी गई थी।