1 / 8इस साल दशहरा 5 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा और देशभर में रावण दहन होगा. दशहरा यानी विजयादशमी के त्योहार को बुराई पर अच्छाई, अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, एक तरफ जहां दशहरे के दिन ही भगवान राम ने लंकापति रावण का वध किया था, तो वहीं दूसरी तरफ इसी दिन मां दुर्गा ने दुष्ट असुर महिषासुर का संहार किया था. इस दिन जहां रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाता है दशहरे के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को इस खास अंदाज में उन्हें शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.2 / 8बुराई रूपी रावण का सर्वनाश हो सभी के मन में श्रीराम का वास हो दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!3 / 8असत्य पर सत्य की जीत हो, अधर्म पर धर्म पड़े हमेशा भारी दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!4 / 8अन्याय पर न्याय की विजय हो, अच्छाई की रोशनी से दूर हो बुराई का अंधकार दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!5 / 8दशहरे का ये पावन त्योहार, घर में लाए आपके खुशियां अपार, श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!6 / 8दहन केवल रावण के पुतले का नहीं, अपने भीतर बसी बुराइयों का भी करना होगा, अपने हृदय में करके राम का स्मरण, धर्म के मार्ग पर चलना होगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!7 / 8अधर्म पर धर्म की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय, बुरे पर अच्छे की जय जयकार, यही है दशहरा का त्योहार, दशहरा की शुभकामनाएं8 / 8बुराई का हो विनाश, दशहरा लाए खुशियों की आस, संकटों और दुखों का हो नाश, दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!