1 / 5कोई भी पुरुष अपने लिए किसी भी तरह का कमेंट सुनना पसंद नहीं करता है। जैसे खानपान की आदत के लिए बोलना आदि।2 / 5ज्यादातर महिलाएं अपने पतियों के दोस्तों को लेकर कमेंट करती है, यही बात उन्हें सबसे ज्यादा ना पसंद होती है।3 / 5भूलकर भी आप कभी पुरुषों के लुक्स को लेकर कमेंट ना ही करें तो बेहतर होगा।4 / 5पुरुषों को किसी रिश्तेदारों द्वारा या किसी सहेली द्वारा आलोचना करना उनके लिए बर्दाश्त के बाहर है।5 / 5हर पुरुष का एक अपना शौक होता है, इस बीच आप उसमे भी दखलअंदाज़ी करेंगे तो किसको गुस्सा नहीं आएंगा।