1 / 8मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए, तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए, जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए, मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।2 / 8रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगे चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।3 / 8दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।4 / 8हमें चाँद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो, हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में, या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।5 / 8फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है चमकने को जैसे फूल भी तैयार है उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है तू ही बता मैं क्यों ना कहूं कि तुझसे कितना प्यार है।6 / 8एक अदा आपकी दिल चुराने की एक अदा आपकी दिल में बस जाने की चेहरा आपका चाँद सा और एक ज़िद हमारी चाँद पाने की Happy Propose Day7 / 8दिल की आवाज़ को इज़हार-ए-इश्क कहते हैं, झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं, सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरार-ए-इश्क कहते हैं।8 / 8सपनो में अक्सर आप से मुलाकात होती है बस उन सपनो से हम प्यार नहीं करते चाहते हैं हम आपको अपनी जान से ज्यादा लेकिन न जाने क्यों इज़हार नहीं करते।