1 / 6कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के मांड्या में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शामिल हुईं। वह पहली बार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं। (फोटो: Twitter)2 / 6इस दौरान वह राहुल गांधी तथा अन्य ‘भारत यात्रियों’ के साथ पदयात्रा की। (फोटो: Twitter)3 / 6सोनिया ने मांड्या जिले के डाक बंगला इलाके से पदयात्रा आरंभ की। (फोटो: Twitter)4 / 6यात्रा के दौरान राहुल बीच सड़क पर अपनी मां के जूतों के फीते को बांधते नजर आ रहे हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। (फोटो: Twitter)5 / 6सोनिया का कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मांड्या में पदयात्रा करना इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि यह देवगौड़ा परिवार के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है। (फोटो: Twitter)6 / 6कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह ऐतिहासिक क्षण है कि सोनिया गांधी जी इस यात्रा में शामिल हुई हैं। इससे पार्टी कर्नाटक में और मजबूत होगी।” (फोटो: Twitter)