1 / 7कांग्रेस सांसद ने दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में लकड़ी के कारीगरों से गुरुवार को मिलने पहुंचे। 2 / 7इस दौरान राहुल गांधी ने कारीगरों से बातचीत की है। राहुल गांधी कारीगरों से बातचीत के साथ-साथ लकड़ी पर हथौड़ा मारते हुए नजर आ रहे हैं।3 / 7राहुल गांधी ने लकड़ी के कारीगरों से मुलाकात की तस्वीर अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर भी शेयर किया है। 4 / 7कांग्रेस सांसद ने लिखा कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।5 / 7उन्होंने आगे लिखा, ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खूबसूरती तराशने में माहिर। काफी बातें हुईं, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। 6 / 77 / 7वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले आनंद विहार रेलवे स्टेशन के कुलियों से मुलाकात की थी। उस दौरान वह यात्रियों का सामान अपने सिर पर लादे नजर आए थे।