1 / 614 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर भीषण आतंकी हमला हुआ था। इस आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए।2 / 614 फरवरी, 2019 की दोपहर के वक्त 300 किलो विस्फोटक से लदी गाड़ी ने सीआरपीएफ वाहन को टक्कर मारकर काफिले को उड़ा दिया था।3 / 6इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। 4 / 6इसका बदला भारत ने उसी महीने 26 फरवरी को लिया।5 / 626 फरवरी, 2019 को भारतीय वायु सेना ने बालाकोट स्थित जैश के आतंकी प्रशिक्षण केंद्र पर एयर स्ट्राइक किया। 6 / 6आईएएफ के मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के अंदर जाकर बालाकोट में सफल एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस एयर स्ट्राइक में 350 से ज्यादा आतंकी मारे गए।