1 / 7प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) होने वाले शपथग्रहण से पहले महात्मा गांधी समेत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 2 / 7पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं।3 / 7यह शपथग्रहण समारोह शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में है। समारोह में देश-विदेश से 6000 से ज्यादा मेहमान हिस्सा लेने वाले हैं। 4 / 7समारोह में BIMSTEC देशों के प्रमुख शामिल होंगे। 5 / 7इस कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। 6 / 7पीएम मोदी गुरुवार सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचे।7 / 7 पीएम मोदी इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के तमाम सांसद और अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही 'सदैव अटल' स्मृति स्थल मौजूद थे।