1 / 6लखनऊ के वसंत कुंज में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर भाजपा और जनसंघ के तीन बड़े नेताओं की भव्य प्रतिमाएं तैयार। (फोटो क्रेडिट: X)2 / 6प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का करेंगे अनावरण। (फोटो क्रेडिट: X)3 / 665 एकड़ में फैले राष्ट्र प्रेरणा स्थल में 65 फीट ऊंची कांसे की विशाल मूर्तियां लोगों का ध्यान खींच रही हैं। (फोटो क्रेडिट: X)4 / 6प्रतिमाओं के साथ-साथ भाजपा-जनसंघ के महापुरुषों के जीवन पर आधारित म्यूजियम का भी उद्घाटन होगा। (फोटो क्रेडिट: X)5 / 6करीब 2 लाख लोगों की क्षमता वाला यह पार्क रैली और बड़े आयोजनों के लिए पूरी तरह तैयार। (फोटो क्रेडिट: X)6 / 6मनोरंजन, ध्यान, योग और कैफेटेरिया जैसी सुविधाओं से लैस राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ की नई पहचान बनेगा। (फोटो क्रेडिट: X)