Makar Sankranti 2024: पीएम मोदी ने खिचड़ी पर गायों को बड़े प्यार से खिलाई घास, गौसेवा करते हुए तस्वीरें वायरल

By रुस्तम राणा | Published: January 14, 2024 06:15 PM2024-01-14T18:15:06+5:302024-01-14T18:15:06+5:30

Next

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर गौ सेवा करते हुए गायों के समूह को चारा खिलाया।

भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उनकी गौसेवा करते हुए फोटो को शेयर किया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को गौसेवक कहा है।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की ये गौसेवा करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी अपने कैजुअल कपड़े पहने हुए गायों को दुलारते हुए भी नजर आए।

वहीं एक अन्य फोटो में वह गायों के चारों ओर घास का गुच्छा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी का गायों के प्रति लगाव जग जाहिर है।

हिंदू परंपरा में ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गायों को घास खिलाने से भारी मात्रा में आशीर्वाद मिलता है।