LIC Saral pension Yojana: एक बार प्रीमियम जमा कीजिए, जीवन भर पेंशन, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 15, 2021 02:49 PM2021-07-15T14:49:25+5:302021-07-15T14:52:24+5:30

Next

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) न 1 जुलाई से सरल पेंशन योजना की शुरुआत की है। यह सिंगल प्रीमियम योजना है। आपको एक ही बार में पूरा प्रीमियम चुकना होगा। फिर आपको जीवव भर एक तय पेंशन मिलेगी।

पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 माह बाद ही लोन भी मिल जाएगा। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।

एलआईसी सरल पेंशन योजना को लेने के दो विकल्प हैं। पहला, लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस। यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद उन्होंने पॉलिसी लेने के लिए जो बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा। इसमें कटा हुआ टैक्स वापस नहीं दिया जाता।

दूसरा विकल्प जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों से जुड़ा होता है। इसमें पति या पत्नी, जो भी लंबी अवधि तक जिंदा रहते हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहती है. जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि उनके न रहते उनके जीवनसाथी को मिलेगी. जब दोनों इस दुनिया में नहीं रहेंगे, तब नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दी जाती है जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी।

योजना का फायदा 40 साल से ऊपर और 80 साल से नीचे वाले लोग ले सकते हैं। सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है।बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा।

अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना। ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।

LIC की सरल पेंशन योजना को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन www.licindia.in की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।