1 / 8पाकिस्तान स्थित करतारपुर गलियारे का इस सप्ताह नौ नवंबर को उद्घाटन होना है। इससे पहले वहां तैयारियां शुरू हो गई है और गुरुद्वारा परिसर को सजाया जा रहा है। 2 / 8इस बार करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में वीवीआईपी लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व 150 सांसद शामिल हैं। 3 / 8पहले जत्थे में कुल मिलाकर 575 भारतीय श्रद्धालु श्रद्धालु पहले जत्थे में गुरुद्वारा दरबार साहिब जा रहे हैं।4 / 8गुरुद्वारा ननकाना साहिब उस स्थान पर है, जहां गुरु नानक देव का जन्म हुआ था।5 / 8वर्ष 2019 को उनके 500वें प्रकाश पर्व या जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।6 / 8गुरु नानक देव की 550वीं जयंती 12 नवंबर को है। 7 / 8इससे पहले नौ नवंबर को करतारपुर गरियारे का उद्घाटन किया जाएगा।8 / 8करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जहां श्रद्धालु दिखाई दे रहे हैं।