1 / 7दिल्ली के प्रसिद्ध इलाके मालवीय नगर के एक गोडाउन में मंगलवार (29 मई) लगी थी।2 / 7आग लगने के 15 घण्टे बाद अब इसको बुझा दिया गया है।3 / 7आग इतनी विकराल है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसे बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी।4 / 7आज 17 हैलीकाप्टर के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।5 / 7इसकी मदद से ऊपर से पानी गिराया जाएगा ताकि आसानी से आग पर काबू पाया जा सके।6 / 7वहीं, आग की दहशत की वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात अपने घरों से बाहर खुले में गुजारी है।7 / 7कहा जा रहा है लोगों के अंदर आग को देखकर इस कद्र डर है कि उन्होंने घरों में रखे कीमती सामान तक को समेट लिया।