1 / 2मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान और गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 26 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।2 / 2मौसम विभाग में एलर्ट जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के जिलो व इलाको मे आने वाले 2 से 3 घंटों के भीतर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। बारिश के दौरान चलने वाली ये हवाए 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।