1 / 6नए साल का जश्न हर कोई बेहद धूमधाम के साथ मनाना चाहता है। नए साल के मौके पर लोग अपने घर या ऑफिस को तरह-तरह के लाइट और रंगोली से सजाते हैं।2 / 6इस साल न्यू इयर पर रंगोली की मदद से घर को आसानी से सजाने के तरीके जानते हैं। बदलते समय के साथ रंगोली के डिजाइन और तरीकों में काफी बदलाव आया है। कुछ बेस्ट रंगोली डिजाइन की लिस्ट दे रहे हैं जो ट्रेंड में हैं।3 / 6आप रंगोली बनाकर उसके आस-पास फूल और दिए से सजा दें। इसके अलावा आप आस पास लाइट भी लगा सकते हैं।4 / 6आप चाहें तो फूलों की भी रंगोली बना सकते हैं। उसके चारों तरफ रंगोली को सजा दें।5 / 66 / 6