तस्वीरें: राज्य सभा में आर्टिकल 370 हुआ पास, संसद भवन जगमग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 09:04 PM2019-08-05T21:04:38+5:302019-08-05T21:04:38+5:30

Next

जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्री अमित शाह ने विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया था। 5 अगस्त को राज्यसभा में यह प्रस्ताव आज पास कर दिया गया और इस खास मौके पर पूरा संसद भवन अलग अलग रंगों की लाइटिंग से जगमगाया हुआ है।

बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। जम्मू-कश्मीर राज्यपुनर्गठन विधेयक राज्यसभा में पारित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री शाह को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘यह जम्मू कश्मीर के हमारे भाइयों एवं बहनों के बारे में सहभागितापूर्ण दृष्टि को पेश करता है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह का राज्यसभा में दिया भाषण व्यापक और सारगर्भित था । यह अतीत की ऐतिहासिक अन्याय को सटीक ढंग से रेखांकित करता है ।’’

इससे पहले राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का बिल पास होने और आर्टिकल 370 पर चर्चा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सदन में अमित शाह को शाबाशी देते भी दिखे थे। सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने अमित शाह की पीठ थपथपाई।

सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों.... जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है।

जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र की अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायिका वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा । राज्यसभा ने इन मकसद वाले दो सरकारी संकल्पों, जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019 तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।