1 / 7Delhi Election 2020 Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए वोटिंग के बाद अब तमाम टीवी चैनलों के एग्जिट पोल आने लगे हैं। 2 / 7एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 49 से 63, बीजेपी को 15 से 19 और कांग्रेस को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है।3 / 7रिपब्लिक टीवी-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में AAP को 48-61, बीजेपी को 9 से 21 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।4 / 7 टाइम्स नाउ Ipsos एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में AAP को 44 सीटें मिल रही हैं। वहीं बीजेपी को 26 सीट जीतेने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को जीरो सीट मिलते दिख रही है।5 / 7टीवी-9 भारतवर्ष-Cicero पोल के मुताबिक दिल्ली में AAP को 54 सीटें मिल रही हैं। वहीं बीजेपी को 15 सीट और कांग्रेस को 1 सीट मिलते दिख रही है।6 / 7इंडिया टु़डे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 59-68 और बीजेपी को 2-11 सीटें मिलने का अनुमान है।7 / 7दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर तीन पार्टियां- आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस मैदान में हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 'आप' ने 2015 में 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, बीजेपी के खाते में तीन सीटें आई थी जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।