Chandra Shekhar Azad birth anniversary: मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा घर जेल है....चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पढ़िए उनके क्रांतिकारी विचार
1 / 7महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा नामक स्थान पर हुआ था। 2 / 7चंद्रशेखर आजाद ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। 3 / 71920 में 14 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़े थे। 4 / 7सन् 1922 में चौरी चौरा की घटना के बाद गांधीजी ने आंदोलन वापस ले लिया तो देश के तमाम नवयुवकों की तरह आज़ाद का भी कांग्रेस से मोहभंग हो गया। 5 / 7आजाद ने ताउम्र अंग्रेजों के हाथों गिरफ्तार नहीं होने का अपना वादा पूरा किया। 6 / 727 फरवरी 1931 में इलाहाबाद के एलफेड पार्क में अंग्रेजों का अकेले सामना करने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने खुद को गोली मार ली थी। 7 / 7