लाइव न्यूज़ :

Bihar Elections 2020: पीएम मोदी, सीएम नीतीश, तेजस्वी बोले-जमकर मतदान करें, देखें तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 7, 2020 15:17 IST

Open in App
1 / 10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की।मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।' उन्होंने सभी से मास्क पहनने और उचित दूरी का ध्यान रखने का आग्रह भी किया।
2 / 10
बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए चल रहे मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ‘आपका एक वोट प्रदेश को विकसित बनाएगा’। नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा।’’
3 / 10
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने मताधिकारों का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। विशेषकर युवाओं से आह्वान करता हूँ कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।’’
4 / 10
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से राज्य की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।’’
5 / 10
राजद नेता एवं विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है। बदलाव उफान पर है।’’ तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।’’
6 / 10
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार सुबह मतदान प्रारंभ हो गया जहां 2.35 करोड़ मतदाता 1,204 उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य का फैसला कर सकेंगे। तीसरे चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
7 / 10
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मतदाताओं से अपील है कि वे तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में बड़ी संख्या में घरों से निकलकर राज्य की समृद्धि, प्रगति व खुशहाली के लिए वोट करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आपके एक-एक वोट से ही बिहार का भविष्य संवरेगा और प्रगति की गति और तेज होगी। हां, इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर आवश्यक एहतियात जरूर बरतें।’’
8 / 10
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार को तीसरे चरण के मतदान में प्रजातंत्र का सबसे बड़ा पर्व मुबारक। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आइये, मिलकर कोरोना को हराएँ, रोज़गार का रास्ता बनाएँ, स्वास्थ्य-शिक्षा का उजाला लाएँ।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आइये, मिलकर फसल का दाम दिलवाएँ, मिल कर बिहार को जिताएँ और नया बिहार बनाएँ।’’
9 / 10
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि पहले, दूसरे और आज तीसरे चरण की वोटिंग को देखकर स्पष्ट हो चुका है कि जनता इस बार फिर विकास, सुशासन या कहें नीतीश कुमार जी के साथ है। मांझी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे मुझे आज रामविलास पासवान जी की याद आ रही है, काश वह आज हम सबके बीच होते तो चिराग पासवान जैसे युवा का भविष्य इस तरह से बर्बाद नहीं होने देते।’’
10 / 10
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि सभी बिहारी भाइयों - बहनों से अपील है कि अपने मतदान का प्रयोग करें और बिहार पर नाज़ करने के लिए अपना आशीर्वाद दें। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘साहब के 15 साल के शासन के बाद भी पलायन, बाढ़, शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, समय पर डिग्री, सरकारी भर्ती, पर्यटन, ग़रीबी जैसे विषयों से जुड़ी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।’’ चिराग ने कहा कि अपना आशीर्वाद बिहार में बदलाव के लिए दें। अपना आशीर्वाद ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्‍ट’ के लिए दें। 
टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020आरजेडीहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)लोक जनशक्ति पार्टीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराष्ट्रीय लोक समता पार्टीउपेंद्र कुशवाहाजीतन राम मांझीचिराग पासवानचुनाव आयोगपुष्पम प्रिया चौधरीपप्पू यादवरणदीप सुरजेवालानरेंद्र मोदीनीतीश कुमारतेजस्वी यादवसुशील कुमार मोदीजेपी नड्डाअमित शाहविकासशील इंसान पार्टी (वाआईपी)मुकेश सहनी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारतPM Modi–Putin Private Dinner: मुगलई खाने से लेकर कश्मीरी क्लासिक्स तक, रूसी राष्ट्रपति को पिछली यात्राओं के दौरान क्या परोसा गया था

भारतVIDEO: पीएम मोदी और पुतिन दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई नंबर प्लेट वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक साथ बैठे

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय