1 / 11भय्यू महाराज का बुधवार को इंदौर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 2 / 11भय्यू महाराज को मुखाग्नि उनकी बड़ी बेटी कुहू ने दिया है।3 / 114 / 11भय्यू महाराज के पार्थिव देह के पास बैठीं उनकी बेटी 5 / 11भय्यू महाराज के पार्थिव देह के पास बैठीं बेटी कुहू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।6 / 11भय्यूजी के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग आए। 7 / 11भय्यू महाराज को मुखाग्नि देते हुए बेटी कुहू 8 / 11भय्यूजी के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश का कोई भी बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। 9 / 11मध्य प्रदेश में आधात्मिक गुरु भय्यू महाराज ने 12 जून को खुदकुशी की थी। 10 / 11भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारी ली थी।11 / 11पुलिस को इनके भय्यू के कमरे से दो सुसाइड नोट बरामद हुए थे