Air India: यात्रियों के लिए नया 'मेन्यू', जानें खाने-पीने में क्या-क्या हैं विकल्प

By संदीप दाहिमा | Published: October 3, 2022 03:24 PM2022-10-03T15:24:10+5:302022-10-03T15:29:05+5:30

Next

टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के बीच घरेलू उड़ानों में यात्रियों के खाने-पीने के लिए नया ‘मेन्यू’ पेश किया है।

इस साल जनवरी में टाटा द्वारा अधिग्रहण के बाद से घाटे में चल रही एयरलाइन सेवाओं में सुधार, बेड़े का विस्तार और तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन क्षेत्र में अपनी समग्र बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयास कर रही है।

एयर इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए मेन्यू में स्वादिष्ट भोजन, मुख्य भोजन से पहले खाये जाने वाले ‘ऐपेटाइज़र’ और मीठे में खाये जाने मुख्य व्यंजन शामिल है, जो भारत के स्थानीय खाने-पीने की वस्तुओं को दर्शाते है।

विमानन कंपनी के अनुसार, यात्रियों के लिए यह मेन्यू एक अक्टूबर से पेश किया है। एयर इंडिया ने कहा है कि नए मेन्यू में इस तरह के विकल्प हैं जिनमें यात्रियों के लिए स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा गया है।