1 / 12'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में मजबूत और निडर महिला का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू आज जन्मदिन है।2 / 12साउथ की फिल्मों में अवार्ड विनिंग धमाल मचाने के बाद अब तापसी पन्नू बॉलीवुड में भी पैठ बनाती जा रही हैं।3 / 12कहते हैं नौकरी करने के बाद जब उनको लगा वो यहां के लिए नहीं सिनेमा के लिए बनी हैं तो उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा।4 / 12तापसी पहले एक फुल टाइम मॉडल ही बनना चाहती थीं, पर बाद में एक्टर बन गईं।5 / 12तापसी का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था। तापसी ने वहीं माता जय कौर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। 6 / 128 साल की उम्र नें तापसी ने डांस क्लास ज्वाइन की थी। वह एक परफेक्स सिखी हुई डांसर हैं।7 / 12फिल्मों और मॉडलिंग में आने से पहले तापसी एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। उन्होंने लंबे समय पर नौकरी भी की थी।8 / 12लेकिन फिर उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ा दिए थे।मॉडलिंग के दिनों में उन्होंने कई पुरस्कार जीतें।9 / 12इसके बाद 2010 में तापसी ने अपनी करियर की शुरूआत तेलगु फिल्म से की। 2013 में फिल्म चश्मेबद्दूर से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।10 / 12इस बात का खुलासा खुद तापसी ने किया है कि वह किसी भी एक्टर को डेट नहीं करना चाहती हैं।11 / 12दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2011 इस इकलौते कैलेंडर साल में तापसी ने बैक टू बैक सात फ़िल्में दीं।12 / 12हर एक फिल्म में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। तापसी को हिंदी और अंग्रेजी समेत आधा दर्जन भाषाओं की अच्छी समझ है।