1 / 8शिल्पा शेट्टी का बिकिनी अवतर देख आप हो जाएंगे उनके कायल।2 / 8बता दें इस समय शिल्पा अपनी फैमिली के साथ मालदीव में होलीडे एन्जॉय कर रही हैं।3 / 8इस होलीडे की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।4 / 8इन सभी तस्वीरों में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।5 / 8शिल्पा की इन तस्वीरों को देखने के बाद कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है की वो एक बच्चे की माँ हैं।6 / 8तस्वीरों में 42 साल की शिल्पा काफी यंग और हॉट लग रही हैं।7 / 8शिल्पा पति राज और बेटे विआन के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।8 / 8शिल्पा ने इन पिक्स के अलावा कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं।