1 / 7एक्टर, मॉडल और डांसर कश्मीरा शाह आज अपना 47वां जन्मदिन अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं, आइए इस खास मौके पर जानते हैं कश्मीरा की लाइफ से जुडी कुछ बातें...2 / 7कश्मीरा शाह का जन्म 2 दिसम्बर को मुंबई में हुआ था। कश्मीरा बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।3 / 7कश्मीरा शाह बिग बॉस के फर्स्ट सीजन में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।4 / 7बता दें कश्मीरा शाह ने काफी लंबे समय तक कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को डेट करने के बाद साल 2013 में शादी कर ली थी।5 / 7कश्मीरा सलमान खान की 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'कहीं प्यार ना हो जाए' इन फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।6 / 7कश्मीरा और कृष्णा की लव स्टोरी 2005 में शुरू हुई थी। दोनों फिल्म 'और पप्पू पास हो गया' की शूटिंग के दौरान जयपुर में पहली बार मिले थे। 7 / 7कश्मीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था उन्होंने 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी। लेकिन फिर भी वो इसमें सफल नहीं हो पाई थीं। इसके बाद कश्मीरा सेरोगेसी की मदद से मई 2017 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया था।