1 / 8टीवी के कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस' सीजन 12 इन दिनों चर्चा का चर्चा का विषय बना हुआ है।2 / 8बिग बॉस शो का 12वां सीजन काफी मजेदार होने वाला है।3 / 8खबर है कि पोर्न स्टार से अभिनेत्री बनी सनी लियोन के बाद एडल्ट स्टार शांति डायनामाइट को बिग बॉस सीजन 12 में देखा जाएगा।4 / 8यदि ऐसा होता है तो शांति दूसरी ऐसी पोर्न स्टार होंगी जो बिग बॉस के घर में नजर आएंगी। 5 / 8बता दें कि सनी लियोन के आने से शो की टीआरपी बढ़ गई थी। सनी देखते ही देखते बेहद पॉपुलर हो गई थी। 6 / 8बिग बॉस शो में आने के बाद से ही उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में आने के ऑफर्स मिले। 7 / 8बता दें कि शांति भारतीय मूल की ब्रिटिश पोर्न स्टार हैं। उनका रियल नेम सोफिया वासिलिएडु है।8 / 8शांति का जन्म युगांडा में हुआ और वह Top 50 Sexiest Women of Asia की लिस्ट में आ चुकी हैं।