1 / 7ब्रिटिश रैपर एमएफ डूम का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। संगीतकार के परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी।2 / 7एमएफ डूम के नाम से मशहूर रैपर का वास्तविक नाम डेनियल डुमाइल है। उनका निधन 31 अक्टूबर को हुआ।3 / 7उनकी पत्नी जैसमिन ने उनके निधन की सूचना दी। हालांकि रैपर की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।4 / 7एमएफ डूम के प्रशंसकों की तादाद काफी अधिक है।5 / 7अपने दो दशक लंबे करियर में रैपर ने 1999 से 2009 के बीच छह सोलो एलबम और 2004 से 2018 के बीच युगल एलबम निकाले।6 / 7हिप हॉप कलाकार स्कूलब्वॉय क्यू और क्यू टिप ने डूम के निधन पर शोक जताया है।7 / 7स्कूलब्वॉय क्यू ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद है कि डूम अब हमारे बीच नहीं है।’’ क्यू टिप ने लिखा, ‘‘हमारे एक और चहेते संगीतकार एमएफ डूम को श्रद्धांजलि। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’ (सभी फोटो सोशल मीडिया)