1 / 4कुछ लोग खाली समय में अक्सर आखों को मसलते है, हाथों की गंदगी और नाख़ूनों की वजह से आखों में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है2 / 4एनल के बारे में बता दें यहाँ सबसे ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं और यहाँ टच करने से इन्फेक्शन का बहुत खतरा रहता है।3 / 4अक्सर देखा गया है लोग अपनी नाक को ऊँगली डाल कर साफ़ करते है। ऐसा करने से नेजल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।4 / 4आपने देखा होगा अक्सर लोग मुंह से नाख़ून खाना शुरू कर देते है। नाखूनों की गंदगी के कारण इंफेक्शन होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है