लाइव न्यूज़ :

इस राज्य में कोरोना के मुकाबले Black Fungus के मामलों में तेजी, जानें कारण

By संदीप दाहिमा | Updated: July 14, 2021 16:27 IST

Open in App
1 / 14
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3,09,46,074 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 38,792 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक 624 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना अब तक देश भर में 4,11,408 लोगों की जान ले चुका है।
2 / 14
कोरोना संकट से जूझ रहा देश ब्लैक फंगस के कहर से जूझ रहा है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे ने लोगों के मन में डर का माहौल बना दिया है।
3 / 14
देश ब्लैक फंगस का कहर देख रहा है। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या ने प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। इस बीच एक बार फिर चौकाने वाली खबर सामने आई है।
4 / 14
दिल्ली में ब्लैक फंगस ने सचमुच अपना असर डाला है। ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या कोरोनावायरस की संख्या से ज्यादा है। हालांकि, यह सामने आया है कि इसकी वजह लोगों की लापरवाही है।
5 / 14
मरीजों ने बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के स्टेरॉयड ले लिया है। यह भी सामने आया है कि घर में ऑक्सीजन सिलेंडर का भी इस्तेमाल होता था। इससे ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
6 / 14
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 6 जुलाई को दिल्ली में कोरोना के 833 एक्टिव मरीज थे. काले फंगस के 952 मरीज हैं। इनमें से 402 का निजी अस्पतालों में और 302 का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
7 / 14
दिल्ली में अब तक काले फंगस के 1656 मामले सामने आ चुके हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि कोरोना से उबरने के बाद कई मरीजों को काले फंगस का संक्रमण हुआ है.
8 / 14
ब्लैक फंगस के कई रोगियों की सर्जरी हुई है। लेकिन इसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। इस बारे में एक हिंदी वेबसाइट ने खबर दी है।
9 / 14
ब्लैक फंगस एक गंभीर संक्रमण है। संक्रमण नाक, आंखों और यहां तक ​​कि मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है। इस संक्रमण के कारण मरीजों को अपनी आंखें भी निकालनी पड़ती हैं।
10 / 14
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ राज्यों ने काले कवक को महामारी भी घोषित कर दिया है। इसलिए काले फंगस ने उन लोगों की चिंता बढ़ा दी है जो पहले से ही कोरोना के खौफ में जी रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी के फैलने के कई कारण हैं।
11 / 14
देश भर के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल रहा है। कई लोगों ने कोरोना को सफलतापूर्वक हरा दिया है और कोरोना की लड़ाई जीत ली है लेकिन ब्लैक फंगस ने मुश्लीकिलें बढ़ा दी हैं। अब तक 303 लोगों की जान जा चुकी है।
12 / 14
कर्नाटक में ब्लैक फंगस के 303 मरीजों की कोरोना से ठीक होने के बाद मौत हो चुकी है. इनमें से 34 फीसदी बेंगलुरु के थे।
13 / 14
अब बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद भी मरीजों को फिर से ब्लैक फंगस का खतरा है। इससे डॉक्टरों को भी परेशानी हुई है और समय रहते सतर्क होने की बात कही जा रही है. सर्जरी के बाद भी काला फंगस तेजी से फैलता रहता है।
14 / 14
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के म्यूकोर्मिकोसिस बोर्ड की रिसर्च में यह बात सामने आई है। शोध के अनुसार एसएमएस अस्पताल में अब तक 27 मरीज ऐसे मिले हैं, जिन्हें सर्जरी के बाद फिर से काला फंगस हो गया है।
टॅग्स :ब्लैक फंगसकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत