1 / 4नींबू में विटामिन सी के साथ इसका नेचर अम्लीय होता है जो स्किन से आसानी से दाग निकाल देता है। इसके लिए नींबू का रस कॉटन में लेकर प्रभावित जगह पर लगाएं और थोड़ा देर बाद साफ पानी से धो लें। 2 / 4शहद में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जिसके द्वारा भी चेचक के दागों को हटाया जा सकता है। इसके लिए शहद दाग में लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। सप्ताह में कम से कम 3-4 बार ऐसा करें।3 / 4चेचक को ठीक करने में घरेलू उपचार यानि आयुर्वेदिक उपाय भी कारगर साबित होते हैं। इसके लिए ताजी नीम की पत्तियों को पीसकर दानों पर लगाने खुजली और दर्द से राहत मिलती है।4 / 4चेचक के दाग धीरे-धीरे खुद ठीक हो जाते हैं। अगर आप इनसे जल्दी राहत पाना चाहते हैं, तो आपको किसी बेहतर डॉक्टर से इसकी दवा की राय लेनी चाहिए। हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कुछ घरेलू उपायों के जरिये भी दाग-धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है।