1 / 5राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 420 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत पर पहुंच गयी । दिल्ली में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है। 2 / 5स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है । आंकड़ों में कहा गया है कि संक्रमितों और मरने वालों के नये मामले के साथ ही राजधानी में संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा क्रमश: 1937433 तथा 26272 हो गया है। 3 / 5आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में 2938 उपचाराधीन मरीज है, यह आंकड़ा एक दिन पहले 3268 था। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को 648 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी थी । 4 / 5इसमें कहा गया है कि शनिवार को 678 नये मामले सामने आये थे जबकि शुक्रवार को यह संख्या 813 थी । शनिवार और शुक्रवार को क्रमश: दो और तीन लोगों की मौत हो गयी थी । 5 / 5स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कुछ मामले ओमीक्रोन स्वरूप के बीए.4 तथा बीए5 के भी आये हैं जो बेहद संक्रामक है लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि इससे दहशत में आने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे गंभीर संक्रमण नहीं होता है ।