1 / 11Rapid Antigen Kits to conduct Covid test at home: कोरोना टेस्टिंग के लिए लंबी कतारें और इसकी रिपोर्ट देने में लगने वाला समय, कतारों में भीड़ होने पर भी कोरोना होने का डर, भारत ने बुधवार को कोविड-19 के पहली होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दी है।2 / 11corona testing at home:क्योंकि अब आप घर पर ही खुद कोरोना टेस्ट कर सकते हैं। आईसीएमआर की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई हैं।3 / 11घर पर (Rapid Antigen Kits) से कोरोना टेस्टिंग को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंजूरी दे दी है। (ICMR issued detailed guidelines on who can use it and how.)4 / 11आईसीएमआर ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं। इसी के तहत घर पर कोरोना टेस्ट कौन कर सकता है, इस पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।5 / 11कोरोना के लक्षण वाले लोग और कोरोना संक्रमण के सीधे संपर्क में आने वाले लोग, रैपिड एंटीजन किट से घर पर ही कोरोना की जांच कर सकेंगे।6 / 11जो व्यक्ति कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण करेंगे, उन्हें सच्चा सकारात्मक रोगी माना जाएगा। कोई पुन: परीक्षण की आवश्यकता नहीं है। 7 / 11इसके अलावा, जिन लोगों के लक्षण आरएटी में नकारात्मक आते हैं, उन्हें तुरंत आरटीपीसीआर परीक्षण करवाना चाहिए, आईसीएमआर ने कहा।8 / 11घर पर ही कोरोना की जांच के लिए नई किट को आईसीएमआर ने हरी झंडी दे दी है। पुणे स्थित कंपनी Mylab Discovery Solutions Ltd. ने CoviSelfTM (PathoCatch) COVID-19 OTC Antigen LF किट विकसित की है।9 / 11How to take corona Test at home : आपको Google Play Store या Apple Store से एक ऐप डाउनलोड करना होगा। उस पर आपको अपना नाम और नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस टेस्ट किट पर इस ऐप का लिंक और यूजर गाइड दिया जाएगा।10 / 11इस पर दी गई प्रक्रिया के अनुसार कोरोना टेस्ट करने के बाद आपको किट की फोटो लेकर एप पर अपलोड करनी होगी.11 / 11Home corona test kit Price : घर पर कोरोना टेस्ट किट की कीमत 250 रुपये है। इस किट से 15 मिनट में रिजल्ट आ जाएगा। (Corona home test kit costs ₹250 )