1 / 6कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से भारत समेत कई देश मुश्किल में हैं, भारत में अब तक इसके 73 मामले सामने आए हैं।2 / 6हेल्थ एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों ने इसके कई लक्षण बताए हैं जैसे सांस लेने में तकलीफ होना।3 / 6लगातार सीने में दर्द रहना भी नए स्ट्रेन का लक्षण है।4 / 6गले में खराश होना भी इस नए स्ट्रेन का लक्षण है।5 / 6चेहरे और होठों का नीला पड़ना भी नए स्ट्रेन का लक्षण है।6 / 6नए स्ट्रेन के लक्षण में थके हुए और जागते रहने में असमर्थ होना भी शामिल है।