रोजाना सुबह नमक का पानी पीने के गजब फायदे

By संदीप दाहिमा | Published: October 13, 2022 08:52 PM2022-10-13T20:52:08+5:302022-10-13T21:16:58+5:30

Next
black salt with warm water benefits | black-salt-with-warm-water-benefits | Latest health Photos at Lokmatnews.in

पाचन तंत्र रहता है दुरुस्त - नमक का पानी पीने से आपके मुंह में मौजूद लार ग्रंथि एक्टिवेट हो जाती है। लार आपके पेट में मौजूद पाचक एंजाइम है, जो नेचुरल साल्ट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और प्रोटीन को पचाने का काम करते हैं, उन्हें पचाने में मदद करता है। इसके अलावा आपके पेट में मौजूद लीवर और आंत भी उन एंजाइम को प्रेरित करते हैं जो आपके द्वारा खाए गये फूड्स को पचाने का काम करते हैं।

black salt water benefits | black-salt-water-benefits | Latest health Photos at Lokmatnews.in

वजन घटाने में सहायक - आपको बता दें कि काले नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर रोजाना पीने से आपके शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट कम होता है जिसकी वजह से आपका मोटापा आसानी से दूर होता है। इसके अलावा ऐसा करने से आपके शरीर का कोलेस्ट्राल लेवल कम होता है जिससे डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी होने की संभावना भी कम हो जाती है।

black salt benefits for weight loss | black-salt-benefits-for-weight-loss | Latest health Photos at Lokmatnews.in

बेहतर नींद में सहायक - नमक ब्‍लड में कॉर्टिसोल और एड्रनिल को बढाने मे मदद करता है। ये हार्मोन्‍स स्‍ट्रेस से डील करते हैं। इन हार्मोन्‍स को मैनेज करने से नींद अच्‍छी आती है इसलिये अगर आपको नींद की परेशानी है तो रोज सुबह नमक का पानी पिएं।

black salt benefits and side effects | black-salt-benefits-and-side-effects | Latest health Photos at Lokmatnews.in

नमक के पानी में ढेर सारे मिनरल्स होते हैं जिसकी वजह से यह नमक वाला पानी एक नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल की तरह काम करता है जो आपके शरीर में मौजूद बीमारी फैलाने वाले खतरनाक बैक्टीरिया को मारने का काम करता है और आपके स्वास्थ्य को ठीक रखता है।

how much black salt per day | how-much-black-salt-per-day | Latest health Photos at Lokmatnews.in

एक समय के बाद शरीर में मौजूद मिनरल्स और कैल्शियम खत्म होने लगते हैं जिसकी वजह से हड्डियां कमजोर होने लगती है और उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में यह नमक का पानी हड्डियों में मौजूद इन मिनरल्स की भरपाई कर हड्डियों की मजबूती बनाए रखता है।