1 / 5Smartphone Addiction: आज कल हर उम्र के बच्चे स्मार्टफोन को लेकर काफी एक्टिव हैं, ऐसे में ज्यादा मोबाइल फोन चलाने से सेहत पर बुरा असर हो सकता है।2 / 5ऐसे में आप बच्चे को समझाना चाहते हैं तो जब बच्चा मोबाइल फोन देख रहा होगा और आप तब उसे समझाएंगे तो वो चिढ़चिढ़ा हो जाएगा ऐसे में आप उसे बाद में अपने साथ बिठाएं और शांत तरीके से समझाने की कोशिश करें।3 / 5दूसरा बच्चे ज्यादातर अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन से सीखते हैं, ऐसे में आप सब खुद भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल जितना कम हो सके उतना करे, ऐसा करने से बच्चे पर अच्छा असर पड़ेगा।4 / 5तीसरा जितना हो सकता है अपने बच्चे से बिजी रखने की कोशिश करें, पढ़ाई से लेकर आप किसी गेम में बच्चे को बिजी रख सकते हैं।5 / 5चौथा उपाय ये है की कुछ बच्चे खाना खाते समय भी मोबाइल फोन चलाते हैं ऐसे में आप उन्हें समझाएं और खुद भी ऐसा करने से बचें, कोशिश करें की बच्चे को खाली समय में अपने पास बैठाकर अच्छी आदतें और बुरी आदतें के बारे में समझाएं।