1 / 6हरियाली तीज का पर्व हर साल श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है, मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का दोबारा मिलन हुआ था।2 / 6हरियाली तीज पर सुहागिनों स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं, हिंदू धर्म के अनुसार सावन सबसे पवित्र महीनों में से एक है। मान्यताओं के अनुसार ये भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीनों में से भी एक है।3 / 6इस दिन व्रती व्रत रखती हैं और माता पार्वती की आराधना भगवान शिव और गणेश जी के साथ करती हैं।4 / 6इस दिन महिलाएं विशेष तौर पर हरी साड़ी, हरे रंग की चूड़ी और सोलह श्रृंगार करती हैं, इस दिन कई स्थानों पर युवतियां झूले भी झूलती हैं।5 / 6इस दिन आप मेहंदी के ये आसान और खूबसूरत डिजाइन लगा कर तीज को और खास बना सकते हैं।6 / 6मेहंदी आप घर भी बना सकते हैं इसके लिए आप मेहंदी के पत्ते को पीस कर अपने हाथों के लिए मेहंदी तैयार कर सकते हैं, लगने के बाद इसका रंग बाजार की मेहंदी से अच्छा रचेगा।