1 / 8राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 10वीं कक्षा का रिज्लट आज जारी करने जा रहा है। 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र इस रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। RBSE का रिजल्ट शाम 4 बजे प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा घोषित करेंगे। वहीं, बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहल ही जारी कर चुका है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।2 / 8इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक चली थी। इस परीक्षा में 11 लाख, 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए। वहीं, पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 10 लाख, 58 हजार,18 स्टूडेंटस बैठे थे। जिसमें से 8 लाख, 44 हजार, 909 स्टूडेंटस ही पास हुए थे। कुल मिलाकर 10वीं कक्षा में 79.86% पास हुए थे। पिछले साल बोर्ड ने 11 मई को 10वीं का परिणाम घोषित किया था।3 / 81- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।4 / 82- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।5 / 83- Rajasthan Board result 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।6 / 84- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।7 / 85- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। 8 / 86- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।