LPG New Year 2024: नए साल पर तोहफा, गैस सिलेंडर की कीमत में कमी, जानें मेट्रो शहरों में कटौती की नई दरें, यहां देखें

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 1, 2024 07:58 PM2024-01-01T19:58:49+5:302024-01-01T20:02:16+5:30

Next

तेल कंपनियों ने 1 जनवरी से तीन मेट्रो शहरों में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। नई दिल्ली में होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जाने वाले एक वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत आज से 1,757 रुपये से कम होकर 1,755.50 रुपये हो जाएगी। मुंबई में कीमत 1,710 रुपये से घटकर 1,708.50 रुपये हो गई है।

विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में सोमवार को चार प्रतिशत की कटौती की गयी। वहीं खाना पकाने के 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में मामूली 1.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है। यह लगातार तीसरा महीना है जब एटीएफ के दाम कम हुए हैं। हालांकि, रसोई गैस के रूप में घरों में उपयोग होने वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 903 रुपये पर बरकरार हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन की कीमत में 4,162.5 रुपये यानी 3.9 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इस कटौती के बाद दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है। यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन के दाम में कटौती की गयी है।

इससे पहले, नवंबर में एटीएफ के दाम में लगभग छह प्रतिशत (6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर) की कटौती की गयी थी। जबकि दिसंबर में इसमें 5,189.25 यानी 4.6 प्रतिशत की कमी की गयी थी। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत बैठता है। ऐसे में विमान ईंधन के दाम कम होने से वित्तीय रूप से दबाव झेल रही विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी।

इसके साथ, तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक रूप से उपयोग होने वाले एलपीजी के दाम में 1.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की है। इस सिलेंडर का उपयोग होटल और रेस्तरां में होता है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755.50 रुपये होगी जबकि मुंबई में यह 1,708.50 रुपये प्रति सिलेंडर बैठेगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 21वें महीने रिकॉर्ड स्थिर बनी हुई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। खुदरा ईंधन विक्रेताओं को मानक अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों के 15 दिन के औसत (रोलिंग) के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करना होता है। हालांकि, छह अप्रैल, 2022 से ऐसा नहीं हुआ है।