Gold Price Today: सोने में ₹323 का उछाल, जानें 24 नवंबर का सोने-चांदी का भाव

By संदीप दाहिमा | Published: November 24, 2022 09:57 PM2022-11-24T21:57:42+5:302022-11-24T22:02:56+5:30

Next
Gold Rate in Delhi | gold-rate-in-delhi | Latest business Photos at Lokmatnews.in

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 323 रुपये बढ़कर 53,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

What is 22K gold price today in Delhi? | what-is-22k-gold-price-today-in-delhi | Latest business Photos at Lokmatnews.in

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

What is the price of 24 carat gold in Delhi? | what-is-the-price-of-24-carat-gold-in-delhi | Latest business Photos at Lokmatnews.in

चांदी की कीमत भी 639 रुपये बढ़कर 62,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक का रुख उम्मीद से कहीं कम आक्रामक है।

What is the price of 22 carat gold? | what-is-the-price-of-22-carat-gold | Latest business Photos at Lokmatnews.in

इस संकेत के बाद विश्व की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आने के बाद सोने और चांदी की कीमतें दिन के निचले स्तर से उबरते हुए लाभ के साथ बंद हुईं।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,755.75 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 21.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

today gold rate in delhi | today-gold-rate-in-delhi | Latest business Photos at Lokmatnews.in

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ताजा बैठक के ब्यौरे में ब्याज दर में वृद्धि की गति को कम करने का समर्थन किया गया है, जिसके बाद कॉमेक्स में सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन तेजी आई। फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्यौरा आने के बाद सोने की कीमत में तेजी लौटी है और यह 1,800 डॉलर प्रति औंस की ओर अग्रसर है"।