DDA Housing Scheme 2023: डीडीए ने निकाली 5623 फ्लैट स्कीम, रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, जानें फीस

By संदीप दाहिमा | Published: July 1, 2023 11:20 AM2023-07-01T11:20:32+5:302023-07-01T11:20:32+5:30

Next
Delhi Development Authority | delhi-development-authority | Latest business Photos at Lokmatnews.in

DDA Housing Scheme 2023: डीडीए ने ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एक आवास योजना की शुरुआत की, जिसमें दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में 5,500 फ्लैट शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

DDA Flats Online Registration | dda-flats-online-registration | Latest business Photos at Lokmatnews.in

डीडीए ने बताया कि यह कदम सभी के लिये किफायती आवास उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि और डीडीए के आवास की उपलब्धता को गुणात्मक रूप से बढ़ाने के लिये उपराज्यपाल वीके सक्सेना के "लगातार मार्गदर्शन" के अनुरूप उठाया गया है।

DDA Housing Scheme 2023 Registration | dda-housing-scheme-2023-registration | Latest business Photos at Lokmatnews.in

डीडीए की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था ने 14 जून को शहरी निकाय की ऑनलाइन पहले आओ, पहले पाओ आवास योजना के चौथे चरण की शुरुआत को मंजूरी दे दी।

DDA Flats Booking | dda-flats-booking | Latest business Photos at Lokmatnews.in

जिसमें टोकन राशि का भुगतान करके पसंदीदा इलाके में फ्लैट बुक करने की सुविधा थी।

DDA Flats Registration fees | dda-flats-registration-fees | Latest business Photos at Lokmatnews.in

योजना के तहत, नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1-बीएचके फ्लैट, नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

How to apply DDA Housing Scheme 2023? | how-to-apply-dda-housing-scheme-2023 | Latest business Photos at Lokmatnews.in

इच्छुक व्यक्ति सभी संबद्ध विवरण जैसे फ्लैट का आकार, पॉकेट का स्थान, लागत, फ्लैट/पॉकेट का ले-आउट प्लान https://eservices.dda.org.in/ पर ऑनलाइन देख सकते हैं। ये फ्लैट रेडी-टू-मूव स्थिति में हैं। आवेदक अपनी पसंद के स्थान के फ्लैट को बुक कर सकते हैं।