1 / 7बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना के बेटे एक्टर राहुल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेमी-न्यूड तस्वीर शेयर की है। 2 / 7जिसमें उन्होंने सिर्फ बाथरोब पहना है और मिरर के सामने नजर आ रहे है। 3 / 7इस सेमी-न्यूड फोटो को पोस्ट करने के बाद राहुल ट्रोल हो गए।4 / 7राहुल की इस तस्वीर पर करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, सिकंदर खेर जैसे कई सेलीब्रिटीज ने भी कमेंट किए है।5 / 7इस तस्वीर करण जौहर ने कमेंट किया, ‘उफ…’. वहीं अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने लिखा- मैंने भी इस बेबीडॉल को कॉपी करने की कोशिश की, ऐसा करने पर कुछ लोगों ने नौकरी छोड़ दी और शहर छोड़कर चले गए...और वो यहां आसपास भी नहीं थे, उन्होंने बस इसके बारे में सुना था.6 / 7मलाइका अरोड़ा ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि वह शीशा तोड़ने की तैयारी में है।7 / 7राहुल खन्ना ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत तो आजमाई लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। राहुल ने निर्देशक दीपा मेहता की फिल्म ‘1947 अर्थ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वह ‘दिल कबड्डी’, ‘लव आज कल’, ‘वेक अप सिड’ और ‘फीयर फाइल्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है।