1 / 6बता दें फिल्म के रिलीज़ के दिन यानि शुक्रवार को 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी।2 / 6इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी।3 / 6कल यानि रविवार को भी इस फिल्म ने 13.57 करोड़ रुपये बटोरे हैं।4 / 6इसके बाद वीरे दी वेडिंग ने मात्र दिन में 36.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।5 / 6बता दें फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' साल 2018 की पांचवी सबसे ज्यादा वीकएंड पर कमाने वाली फिल्म बन गई है।6 / 6इस फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया अहम किरदार में हैं।