Upcoming Web Series: मार्च में ओटीटी पर मचेगा गदर, रिलीज होंगी ये 10 फिल्में और वेब सीरीज

By संदीप दाहिमा | Published: February 29, 2024 06:04 PM2024-02-29T18:04:35+5:302024-02-29T18:04:35+5:30

Next

1 मार्च को सिनेमाघरों में 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' रिलीज होने जा रही है, ये फिल्म तेलगु और हिंदी में रिलीज होगी और ये फिल्म इंडियन एयरफोर्स पर आधारित है।

दूसरे नंबर पर है कागज 2, (Kaagaz 2) हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था, ट्रेलर में अनुपम खेर की आवाज है।

तीसरे नंबर पर है जिओ स्टूडियो की लापता लेडीज, किरण राव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी।

सनम तेरी कसम फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म DANGE भी 1 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।

गोदरा हत्याकांड पर आधारित फिल्म Accident or Conspiracy Godhra भी रिलीज होने जा रही है।

हॉलीवुड फिल्म DUNE पार्ट 2, फिल्म के पहले पार्टी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

वहीं मार्च में 7 तारीख को हुमा कुरैशी की Maharani 3 रिलीज होने जा रही है, इसको आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

वहीं अजय देवगन की फिल्म SHAITAAN 8 मार्च को रिलीज होने जा रही, फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है।

1 मार्च को सुनील ग्रोवर का शो Sunflower 2 जी 5 पर रिलीज होने जा रहा है और आपको बता दें इसका पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था।

इसके साथ ही 1 मार्च को नेटफ्लिक्स का शो Maamla Legal Hai रिलीज होने जा रहा है और आपको बता दें ये एक कॉमेडी शो है।